IRCTC करा रहा केरल की सैर, हवाई यात्रा करने का भी मिलेगा मौका

भारतीय रेलवे की कैटरिंग ऐंड टूरिज़म (IRCTC) शाखा आपके लिए केरल का टूर पैकेज लेकर आई है। 'Majestic Kerala With Shree Padmanabhaswamy ex. Visakhapatnam' नाम के इस टूर पैकेज के तहत आपको 5 रातें और 6 दिन केरल में बिताने का मौका मिलेगा। टूर की शुरुआत विशाखापट्टनम से 30 जनवरी से होगी। यहां से फ्लाइट्स के माध्यम से आपको चेन्नई ले जाया जाएगा। इसके अलावा भी टूर के दौरान आपको हवाई जहाज से ही सफर कराया जाएगा।
 


टूर पैकेज से जुड़ी खास बातें...




  1. कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?


     


    टूर के दौरान यात्री कोच्चि, मुन्नार, आलप्पुषा , त्रिवेंद्रम और कोवालम की यात्रा करेंगे। टूर 20 सिंतबर 2019 को शुरू होगा। केरल राज्य के सभी दर्शनीय स्थल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं। 


     




  2. कितना लगेगा किराया‌?


     



    • अगर आप इस टूर के लिए तीन लोगों के ग्रुप में बुकिंग कराते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 25900 रुपए खर्च करने होंगे। 

    • दो लोगों द्वारा यह पैकेज लिया जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 27125 रुपए खर्च होंगे। 

    • सिंगल सिटिंग के लिए यह टूर पैकेज 35360 रुपए में लिया जा सकता है। 

    • अगर आपके साथ बच्चा है, जिसकी उम्र 5 से 11 साल है, तो बेड के साथ आपको 22135 रुपए देने होंगे। वहीं  बिना बेड के 19705 रुपए लगेंगे।


     




  3. क्या-क्या मिलेगा पैकेज में?


     


    पैकेज के दौरान मिलने वाली सुविधाओं में 5 रात थ्री स्टार होटल में स्टे के अतिरिक्त इंडिगो एयर लाइन्स की यात्रा टिकट, ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है।