भारतीय तटरक्षक में 260 नाविक जीडी के लिए निकली भर्तियां, 26 जनवरी से शुरू आवेदन

इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक) ने देशभर से 260 नाविक जीडी के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें भर्ती के लिए इच्छुक पुरुष उम्मीदवार 26 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के जरिए  किया जाएगा। इन पदों के लिए  फिजिक्स और मैथ्स में 50 % अंकों के साथ 10 +2 पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि एससी, एसटी और नेशनल लेवल के खिलाड़ियों को 5 % अंकों की छूट दी गई है।


आयु सीमा
सामान्य/अनारक्षित वर्ग के लिए 18 से 22 साल, जबकि एससी/एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी वर्ग को 3 साल की राहत दी गई हैं।


जरूरी तारीखें
आवेदन की तारीख- 26 जनवरी
आवेदन की अंतिम तारीख- 02 फरवरी


नाविक जीडी के लिए वेकैंसी

































वर्गपोस्ट
सामान्य113
ईडब्ल्यूएस26
ओबीसी75
एसटी13
एससी33
कुल260